युवा टीम की वन्यजीवो को बचाने की अच्छी पहल

युवा टीम की वन्यजीवो को बचाने की अच्छी पहल---

युवा टीम की वन्यजीवो को बचाने की अच्छी पहल---
युवा टीम की वन्यजीवो को बचाने की अच्छी पहल---


दानदाता महादान, एक व्हाट्सएप ग्रुप का नाम है इस ग्रुप के माध्यम से विगत 3 वर्षों में जोधपुर ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं जन सहयोग से वन्य जीव संरक्षण के क्षेत्र में वन्यजीवों को बचाने का बीड़ा उठाया है। भीषण गर्मी में पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर जिले तथा आसपास के क्षेत्रों में अपनी प्यास बुझाने के लिए भटकते वन्यजीवों तथा आवारा पशु पक्षियों को बचाने के उद्देश्य से जन सहयोग करके इन विगत 3 वर्षों में करीब ₹1100000/- ग्यारह लाख रुपये इकट्ठे कर जोधपुर ग्रामीण क्षेत्र में करीब 88 खेलीयो(जलकुंड) का निर्माण करवाया तथा दर्जनों नाडी नाडीयो में पाइप लाइन बिछाकर पानी भरने का काम किया। यह कार्य समाज के भामाशाह, ट्रांसपोर्ट लाइन के मेरे साथी ,शिक्षाविद ,समाजसेवी तथा विभिन्न धर्म व जाति के लोगों के सहयोग से चल रहा है। इस ग्रुप तथा सोशल मीडिया के सदुपयोग के रूप में युवाओं की यह पहल बहुत अच्छी और सराहनीय है ।इस ग्रुप के माध्यम से बनी सभी खेलिया व्यवस्थित रूप से अलग-अलग खेली पर अलग-अलग व्यक्ति की जिम्मेदारी दी गई है ।ताकि गर्मी के महीने मार्च-अप्रैल मई और जून में यह जलकुंड पूर्ण रूप से भरे रहते है ।युवाओं के सहयोग से यह कार्य निरंतर जारी है ।इस नेक कार्य में कोई भी जाति और समाज का बंदा वन्यजीवों को बचाने के लिए दिल की प्यास बुझाने के लिए यदि आगे आना चाहता है। तो हम उनका स्वागत करते हैं। इस ग्रुप के माध्यम से दानदाता महादान ग्रुप की बनी खेलियोन, नाड़ी नाडियो को भरने के साथ-साथ समय-समय पर गौ माता के लिए रिजका डलवाने, खेजड़ली रेस्क्यू सेंटर में मौजूद हिरणों तथा वन्यजीवों के लिए चना की व्यवस्था तथा वन्यजीवों के लिए खेजडली रेस्क्यू सेंटर में छपरा निर्माण का कार्य भी करवाया गया ।यह कार्य भामाशाह, समाजसेवियों तथा युवा टीम के बिना असंभव था ।दानदाता महादान ग्रुप में विश्नोई समाज के भामाशाह समाजसेवी पप्पू राम जी धारा अरटिया तथा बालाजी कंस्ट्रक्शन कंपनी के महेंद्र जी धायल का विशेष योगदान रहता है। इस ग्रुप में करीब 200 लोगों की टीम जुड़ी हुई है ।ग्रुप का कार्य सुनियोजित तथा सुव्यवस्थित तरीके से चलाया जा रहा है। दानदाता महादान ग्रुप का संपूर्ण लेनदेन एक खाते के माध्यम से पारदर्शी रूप से किया जाता है। प्रत्येक माह की अंतिम तारीख को पूरा हिसाब सभी सदस्यों के सामने ग्रुप में पेश किया जाता है। कोई भी महानुभाव वन्यजीवों के लिए अपनी तरफ से खेली निर्माण के तौर पर सहयोग देना चाहता है तो नीचे खाता नंबर दिए जा रहे हैं उन्हें सहयोग करें ।कोई भी सदस्य इस ग्रुप में जुड़ कर अपनी ने कमाई का कुछ हिस्सा धारण करना चाहता है वह अपना नाम गांव का नाम तथा अपने व्हाट्सएप नंबर कमेंट में लिखें।

Account number 0824001700120809
Ifsc code PUNB0082400
Branch pipar citi jodhpur
Account holder name ...Manohar singh
Phone pe number....9772176696
Google pe number...9772176696
Manohar singh bishnoi

लक्ष्मणविश्नोई

0/Post a Comment/Comments

Hot Widget