घायल नीलगाय के बच्चे को खिराज वाला सेवा संस्थान पर लाया गया

घायल नीलगाय के बच्चे को खिराज वाला सेवा संस्थान पर लाया गया

घायल नीलगाय के बच्चे को खिराज वाला सेवा संस्थान पर लाया गया
घायल नीलगाय के बच्चे को खिराज वाला सेवा संस्थान पर लाया गया

आज सुबह घायल नीलगाय के बच्चे को खिराज वाला सेवा संस्थान द्वारा संचालित गुरु जम्भेश्वर वन्यजीव उद्यान पर लाया गया इस नीलगाय के बच्चे का कल आवारा शिकारी कुत्ते शिकार का प्रयास कर रहे है कुत्तो से जान बचाने हेतु नीलगाय का बच्चा गाँव मे घुस गया और पालतू पशुओं को बंधा देखकर उनके बीच जाकर खड़ा हो गया मकान मालिक ने कुत्तो को खदेड़ कर नीलगाय के बच्चे को घर पर बांध लिया बच्चे की ज्यादा चोटो को देखते हुए हमे सूचित किया सूचना मिलने पर मैं मौके पर पहुचा घायल वन्यजीव का उपचार किया और घबराए बच्चे को थोड़ी राहत पहुचाने ओर डर कम होने तक उसे वही रहने दिया उक्त नवजात को परसो भी कुत्तो ने घेर लिया था लेकिन घायल करने से पहले ही जीव प्रेमियो द्वारा छुड़वा लिया था ओर इसकी सूचना मुझे दी मैं मोके पर पहुँचा लेकिन ज्यादा घायल न होने के कारण इसे वापिस खेतो में छोड़ दिया गया लेकिन झुंड से बिछुड़ने के कारण तथा अकेला होने की वजह से कुत्तो ने कल दोबारा शिकार बनाने का प्रयास किया इसलिए अब इस बच्चे को बड़ा और स्वस्थ होने तक संस्थान पर ही रखा जाएगा बाद में सुरक्षित क्षेत्र में छोड़ दिया जाएगा
महावीर बिश्नोई
महावीर बिश्नोई
अध्यक्ष
खिराज वाला सेवा संस्थान
थिराजवाला



0/Post a Comment/Comments

Hot Widget