कोलायत: किसान के घर में भीषण आगजनी, लाखों का नुकसान
बीती रात 8 बजे पृथ्वीराज का बेरा निवासी अनोपाराम पुत्र राम प्रताप बिश्नोई के घर में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया।
स्थानीय निवासी मांगीलाल बिश्नोई ने बताया कि अनोपाराम की पत्नी आंगनवाड़ी में कार्यकर्ता हैं। आगजनी में उनके आंगनबाड़ी से संबंधित सभी कागजात, स्कूली बच्चों के ड्रेस, स्कूली बस्ते और उनके डॉक्यूमेंट भी जल गए। इसके साथ ही 10-12 बोरी ग्वार, 15 बोरी गेहूं, दो बोरी बाजरी, आठ बोरी मूंगफली, पशु आहार और पेस्टिसाइड से संबंधित सामान भी जलकर राख हो गया।
उन्होंने बताया कि सोने के आभूषण और दो दिन पहले ही मूंगफली बेचकर लाए एक लाख 70000 नगद रुपए भी आग की भेंट चढ़ गए। घर में रखा 4 पिंपा घी और घरेलू सामान जैसे बर्तन, बिस्तर आदि भी पूरी तरह से जल गए।
आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। घर के सभी सदस्य खाना खाकर सो गए थे, तभी अचानक आग की लपटें दिखाई दीं।
एक टिप्पणी भेजें