गुरु जाम्भोजी पर अभद्र टिप्पणी करने पर मामला दर्ज, बिश्नोई समाज में भारी रोष

 गुरु जाम्भोजी पर अभद्र टिप्पणी करने पर मामला दर्ज

गुरु जाम्भोजी पर अभद्र टिप्पणी करने पर मामला दर्ज, बिश्नोई समाज में भारी रोष

बिश्नोई समाज में गुरु जाम्भोजी पर अभद्र टिप्पणी से भारी रोष

बिश्नोई समाज के आराध्य सद्गुरु जाम्भोजी पर अभद्र टिप्पणी मामले पर बिश्नोई टाइगर फॉर्स, हनुमागढ़ के कार्यकर्ताओं आरोपी रामदेव बेरवाल निवासी 7 डीडब्ल्यूडी रावतसर जिला हनुमानगढ़ के विरुद्ध साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने तथा बिश्नोई धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने व को लेकर मामला दर्ज करवाया गया है।


ध्यात्वय रहे विगत दिनों रामदेव बेरवाल नामक युवक जो अपने आपको भीम आर्मी, प्रदेश उपाध्यक्ष बता रहा है ने बिश्नोई धर्म के संस्थापक श्री गुरू जम्भेश्वर भगवान को एक नंपुशक संत बताते हुए अभ्रद टिप्पणी करते हुए अपनी फेसबुक आईडी (रामदेव बेरवाल) के नाम से है उस पर अपलोड की है। जिसको लेकर बिश्नोई समाज में कल से भारी रोष देखने को मिला।

असामाजिक तत्वों को के सवेंदनहीन व्यक्त्वयों को बर्दास्त नहीं किया जाएगा

बिश्नोई टाइगर्स फॉर्स, तहसील उपाध्यक्ष पिलीबंगा सचिन लखासर ने बताया कि  बिश्नोई समाज के आराध्य देव के प्रति किसी भी प्रकार अभद्र टिप्पणी कर इस समाजकंटक ने हमारी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के साथ सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयत्न किया। इस सन्दर्भ में हमने आरोपी के खिलाफ मुगदमा दर्ज करवाया है। जिससे ऐसे असामाजिक तत्वों की कुंठित मानसिकता को कानूनी दंड विधान द्वारा सुधारा जा सके। 



 

0/Post a Comment/Comments

Hot Widget