डॉ रमेश बिश्नोई (MBBS, MD)का चयन सुपरस्पेशलिटी परीक्षा 2020 (NEET-SS 2020) में AIR-23 से ह्रदय रोग विशेषज्ञ (DM Cardiologist) के रूप में हुआ | Bishnoism

डॉ रमेश बिश्नोई (MBBS, MD)का चयन सुपरस्पेशलिटी परीक्षा 2020 (NEET-SS 2020) में AIR-23 से ह्रदय रोग विशेषज्ञ (DM Cardiologist) के रूप में हुआ. 


डॉ रमेश बिश्नोई (MBBS, MD)का चयन सुपरस्पेशलिटी परीक्षा 2020 (NEET-SS 2020) में AIR-23 से ह्रदय रोग विशेषज्ञ (DM Cardiologist) के रूप में हुआ.


NEET-SS 2020 - AIR23


बिश्नोइज्म, बिकानेर। डॉ रमेश बिश्नोई (MBBS, MD) पिता जी स्व श्री सदराम जी भादू (HM) का चयन सुपरस्पेशलिटी परीक्षा 2020 (NEET-SS 2020) में सम्पूर्ण भारत में 23वें स्थान(23rd AIR) के साथ ह्रदय रोग विशेषज्ञ (DM Cardiologist) के रूप में हुआ है. मूलत: डॉ रमेश धोरीमना क्षेत्र के सुदाबेरी खुर्द गांव के रहवासी है. डॉ रमेश ने अपनी MBBS 2009 में RIMS रायचूर कर्नाटक से की तथा 2015-16 में एम्स नई दिल्ली में जूनियर रेजिडेंट के पद पर कार्य किया. वहीं डॉ रमेश ने JLN अजमेर से अपनी MD medicine 2016 बैच से की है. तत्पश्चात डॉ रमेश ने 1 साल तक JLN अजमेर में सीनियर रेजिडेंट के पद पर रहे. सीनियर रेजिडेंट के पद पर COVID-19 में सेवा देते हुए डॉ रमेश बिश्नोई ने ये मुकाम हासिल किया है.




0/Post a Comment/Comments

Hot Widget